आज आईपीएल-2021 के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। पंजाब की टीम 5 मैचों से 4 अंक लेकर 5वें स्थान पर है। इस मुकाबले में जीत उसे टॉप-4 में पहुंचा देगी। वहीं, केकेआर की टीम लगतार चार मैच हारकर पॉइंट टेबल में आखिरी नंबर पर है। एक और हार प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी संभावनाओं का काफी कमजोर कर देगी।
इस बीच पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पंजाब किंग्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में गेल जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। दरअसल गेल ने एक थ्रो मारा और वो सही जगह लग गई।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
इसके बाद पंजाब के कुछ खिलाड़ियों के साथ उन्होंने पंजाब किंग्स के सिग्नेचर स्टेप भांगड़ा को किया। उनका ये मजेदार डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
गेल के फॉर्म में लौटने से टीम को काफी फायदा मिला है। उनके अनुभव के कारण टीम की बल्लेबाजी बहुत मजबूत हुई है। मुंबई के खिलाफ उन्होंने जिस प्रकार बल्लेबाजी की। पंजाब किंग्स चाहेगी कि आगे भी वे ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएं।
[/expander_maker]