दुनियाभर को भारतीय प्रीमियर लीग यानी कि IPL का बेसब्री से इंतज़ार है, लेकिन इसी के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी कि CPL ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। कैरेबियन प्रीमियर लीग भी एक जानी-मानी टी-20 लीग है। इसमें भी कई बड़े सितारे खेलते हुए नजर आते हैं। हाल ही में इसके शेड्यूल की घोषणा की जा चुकी है। आइए जानते है कब से हो रही है इसकी आरंभ व कब होगा इसका समापन।
18 अगस्त से शुरुआत 18 अगस्त से कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी कि CPL प्रारम्भ होने जा रहा है। हाल ही में इसकी घोषणा हुई है। पहले दिन यानी कि 18 अगस्त को दो मैच आयोजित किए जाएंगे। जहां पहला मैच ट्रिनिबागो नाइटराइडर्स व गयाना अमेजन वारियर्स जबकि दूसरा मैच मौजूदा चैंपियन बारबाडोस ट्रिडेंट्स व सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियट के बीच खेला जाएगा। कब खेला जाएगा फाइनल ? 18 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले कैरेबियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा। 24 दिन के इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें खेलेंगी व इस दौरान पहले मैच से अंतिम मैच तक कुल 33 मुकाबले खेले जाने हैं। 33 में से 23 मैच टारौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में व 10 मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में क्विंस पार्क ओवल मेंआयोजित किए जाएंगे। फैंस के लिए क्या ख़ास ? कोरोना काल में स्टेडियम में फैंस का पहुंचा नामुमकिन है। हालांकि फैंस घर पर बैठकर ही इसका आनंद लें सकते हैं। फैंस स्टेडियम में जाकर मैच नहीं देख सकते हैं, लेकिन क्रिकेटप्रेमियों के लिए बड़ी बात यह है कि अब धीरे-धीरे क्रिकेट वापस से पटरी पर आने लगा है व आने वाले समय में फैंस को पुनः धुआंधार क्रिकेट देखने को मिलेगा। चार्टर्ड फ्लाइट छूटने के कारण वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर फेबियन एलन इस महीने होने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) से बाहर हो गए। उन्हें 3 अगस्त को इंटरनल फ्लाइट के जरिए बारबाडोस पहुंचना था और फिर टीम की चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए त्रिनिदाद एंड टोबेगो जाना था। लेकिन वे देरी से एयरपोर्ट पहुंचे और फ्लाइट छूट गई। त्रिनिदाद के कड़े लॉकडाउन नियमों के कारण कोई भी व्यक्ति सिर्फ चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए ही यहां आ या जा सकता है। ऐसे में टीम द्वारा बुक की गई चार्टर्ड फ्लाइट मिस होने के बाद एलन सही समय पर वहां नहीं पहुंच पाए और टूर्नामेंट से पहले 14 दिन के क्वारैंटाइन रूल के कारण अब लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
Be First to Comment