Press "Enter" to skip to content

15 August 2020 | 15 अगस्त को न तो बच्चों की रैलियां, न झांकियां | Ganesh | Muharram | Taziya | Onam

कोरोना के कारण इस बार मध्यप्रदेश में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तो मनाया जाएगा, लेकिन न तो बच्चों की रैलियां निकाली जाएंगी और नह कोई झांकी ही निकलेगी। देश की स्वतंत्रता का यह दिन इस बार बिना भीड़-भाड़ के सीमित रूप से ही मनाया जाएगा।

यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री और अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग मीटिंग में लिया। उन्होंने कहा कि देश के सम्मान का यह कार्यक्रम लोगों की सेहत और कोरोना संक्रमण के खतरों को देखते हुए बहुत ही सीमित रूप से मनाया जाएगा।न तो रैली और ही झांकियां होंगी 15 अगस्त के सबसे बड़े कार्यक्रम प्रशासन के बाद स्कूल और कॉलेज में आयोजित किए जाते हैं। इस दौरान सभी जगह बच्चों की प्रभात रैलियों से लेकर सार्वजनिक रूप से बड़े-बडे कार्यक्रम मनाएं जाते हैं। 31 अगस्त तक स्कूलों के बंद रहने के कारण इस बार स्कूल और कॉलेजों में कोई कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे। ऐसे में एनसीसी और स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं भी परेड में शामिल नहीं हो पाएंगे। भोपाल के लाल परेड मैदान पर कार्यक्रम में इस बार किसी भी विभाग द्वारा झांकियां भी नहीं लगाई जाएंगी। अधिकांश विभागों में 30% से लेकर 50% तक ही कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। अब तक लाल परेड मैदान पर किसी तरह की तैयारियां भी शुरू नहीं की गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आगामी गणेश उत्सव, मोहर्रम, जन्माष्टमी आदि त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जा सकेंगे। गणेश प्रतिमाएं सार्वजनिक रूप से स्थापित नहीं की जा सकेंगी तथा जन्माष्टमी एवं मोहर्रम पर जुलूस व ताजिए नहीं निकाले जा सकेंगे। शिवराज ने लोगों से घर पर ही इन त्यौहारों को मनाए जाने का अनुरोध किया है। इसके अलावा पूजा स्थलों पर एक बार में सिर्फ 5 लोग ही इकट्ठे हो सकते हैं। इस महीने 11 और 12 अगस्त दो दिन जन्माष्टमी है। इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस। 16 को पारसी न्यू ईयर, 22 को गणेश चतुर्थी, 29 को मुहर्रम और 31 को ओणम है। इससे पहले 1 अगस्त को ईद और 3 को रक्षाबंधन पर भी किसी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो पाए।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *