जेईई एडवांस परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित, मुंबई के आरके शिशिर और दिल्ली की तनिष्का काबरा रही शीर्ष पर

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

12 सितंबर से शुरू होगी जोसा काउंसलिंग, आईआईटी व एनआईटी में मिलेंगे दाखिले

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी बॉम्बे ने जेईई एडवांस 2022 के परिणाम रविवार, 11 सितंबर को जारी कर दिया है। इससे लाखों उम्मीदवारों ने राहत की सांस ली है। परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट  jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है।

इस साल परीक्षा कुल 160038 छात्रों ने पंजीयन कराया था। इनमें से 155538 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए और कुल 40712 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है। इस परीक्षा में आईआईटी बॉम्बे जोन के आर के शिशिर ने ऑल इंडिया टॉप किया है।
उन्हें 360 में से 314 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं, आईआईटी दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा महिला श्रेणी में टॉप किया है। उन्होंने 360 में से 277 अंक प्राप्त किए हैं। देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की परीक्षा जेईई-एडवांस देने के लिए जेईई-मेन में पास होना जरूरी होता है।

जेईई एडवांस्ड का परिणाम जारी होने के अगले दिन यानी आज 12 सितंबर से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

इस वर्ष जोसा काउंसलिंग द्वारा 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी एवं 33 जीएफटीआई की 54 हजार 477 सीटों प्रवेश मिलेगा। जोसा काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है। पूरी काउंसलिंग एवं रिपोर्टिंग प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।