Press "Enter" to skip to content

JEE Mains And NEET 2020: सुप्रीम कोर्ट में छात्रों की याचिका खारिज, निर्धारित समय पर होंगी परीक्षाएं

नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा देश भर मे आयोजित की जाने वाली जेईई मेंस परीक्षा देने वाले छात्रो के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने जेईई मेंस 2020 प्रवेश परीक्षा के 1 सितंबर से और नीट 2020 परीक्षा के 13 सितंबर को आयोजन को स्थगित करने की याचिका को खारिज कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका खारिज किये जाने के बाद अब यह दोनों परीक्षाएं अपनी निर्धारित समय पर ही आयोजित की जाएंगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जेईई मेंन 2020 प्रवेश परीक्षा के 1 सितंबर से और नीट 2020 परीक्षा के 13 सितंबर को आयोजन को स्थगित करने की याचिका परन्यायाधीश अरुण मिश्रा, न्यायाधीश बी. आर. गवई और न्यायाधीश कृष्ण मुरारी की खण्डपीठ कर रही थी। सुनवाई के दौरान छात्रों की पक्ष रख रहे अधिवक्ता अलख के सबमिशन आरंभ करने के बाद न्यायाधीश अरुण मिश्रा ने पूछा कि यदि परीक्षाएं आयोजित नहीं होंगी तो इससे देश का नुकसान नहीं होगा? छात्रों के शैक्षणिक सत्र का नुकसान होगा। परीक्षाएं सावधानी के साथ आयोजित क्यों नहीं की जा सकती हैं? वहीं एनटीए का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि परीक्षाओं का आयोजन पर्याप्त सावधानी के साथ होना चाहिए। जिसके बाद कोर्ट ने छात्रो की याचिका खारिज कर दी और परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही आयोजित करने का आदेश भी दे दिया। बता दें कि उच्चतम न्यायालय में नीट 2020 और जेईई मेन 2020 प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई आज, 17 अगस्त को होनी थी। इस याचिका में मांग की गयी है कि देश भर कोविड-19 महामारी के बीच परीक्षाओं का आयोजन न किया जाए और इनकी फिलहाल निर्धारित तिथियों को स्थगित किया जाए। बता दें कि दोनो ही परीक्षाओं को आयोजित करने वाली बॉडी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेन 2020 परीक्षा का आयोजन अगले माह के पहले सप्ताह यानि 1 सितंबर से 6 सितंबर तक किया जाएगा, वही नीट 2020 परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को देश भर में किया जाएगा।

Spread the love
More from Education NewsMore posts in Education News »

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *