Press "Enter" to skip to content

Just Married : यामी गौतम की डायरेक्टर आदित्य धर से की शादी, देखिये तस्वीर

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम ने शादी कर ली है. जी हां, एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है. यामी गौतम ने आदित्य धर से शादी की है. आपको बता दें, यामी गौतम की फिल्म ‘उरी’ के निर्देशक हैं आदित्य धर. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

कोरोना काल में कई छोटे बड़े सितारों ने शादी की है, जिसमें अब यमी गौतम का भी नाम शामिल हो गया है, आपको बता दें, इससे पहले वरुण धवन ने जनवरी में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की थी, जिसके बाद अब यामी ने की है. यामी अपने शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जहां एक्ट्रेस के फैंस उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट की शुरुआत पर्शियन पोएट रूमी की लिखी हुई एक नज़्म की है उन्होंने लिखा, ”तुम्हारी रौशनी में, मुझे प्यार करना आया.” एक्ट्रेस ने आगे लिखा अपने समस्त परिवार के आशीर्वाद से आज हम ने शादी की है ये बहुत ही छोटा सा फंक्शन था. बहुत ही निजी लोग होने के नाते, हमने इस खुशी के अवसर को अपने परिवार के साथ मनाया.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

यामी और आदित्य एक दूसरे को फिल्म उरी के समय से जानते हैं. आदित्य एक बेहतरीन निर्देशक हैं. वहीं यामी गौतम की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर सभी पसंद कर रहे हैं. जहां वरुण धवन ने एक्ट्रेस की तस्वीर को सबसे पहले लाइक  किया था. यामी के साथ आदित्य की जोड़ी बहुत सुंदर लग रही है.

दिया मिर्ज़ा ने यामी और आदित्य को बधाई देते हुए लिखा- आदित्य और यामी, बहुत प्यार और शुभकामनाएं। आपका आगे का सफ़र शानदार रहे। अनीता डोंगरे, भूमि पेडनेकर, विक्रांत मेसी, वाणी कपूर ने भी शादी की बधाई दी।

 [/expander_maker]

Spread the love
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »