म. प्र. बोर्ड की की 10वीं परीक्षा निरस्त, 12वीं की स्थगित के फैसले को समझें

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में लिखा है कि कोरोना के कारण दसवीं बोर्ड की परीक्षा निरस्त की जाती है। वहीं बारहवीं की परीक्षा भी आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है। साथ ही प्रायोगिक परीक्षाएं भी आगामी आदेश तक स्थगित की गई है।कोरोना संक्रमण सामान्य होने की स्थिति में परीक्षा आयोजन की सूचना 20 दिन पहले दी जाएगी। वहीं दसवीं के परीक्षा परिणाम तैयार करने के संबंध में भी आदेश जारी किए गए हैं। नियमित विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक विद्यार्थियों की छमाही और प्री-बोर्ड व यूनिट टेस्ट एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

इन परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण रहने वाले विद्यार्थियों को भी 33 अंक देकर पास घोषित किया जाएगा। सभी प्राइवेट विद्यार्थियों को 33 अंक देकर पास घोषित किया जाएगा। अगर कोई असंतुष्ट होता है तो भविष्य में आयोजित परीक्षा में शामिल हो सकेगा। इस संबंध में भविष्य में नीति तय की जाएगी। इस वर्ष दसवीं परीक्षा की प्रावीण्य सूची जारी नहीं की जाएगी।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की हायर सेकंडरी की परीक्षा स्थगित कर दी है। इस परीक्षा में नौ लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हो रहे थे। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने पर 20 दिन का समय निकालकर यह परीक्षा कराई जाएगी। जबकि हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम मूल्यांकन के आधार पर जारी किया जाएगा। विद्यार्थी नंबर सुधारने के लिए बाद में परीक्षा दे सकेंगे। इस घोषणा के बाद माशिम ने देर रात सभी परीक्षाएं स्थगित करने के निर्देश जारी कर दिए।

 [/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।