मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ के और आठ अन्य साथियों सहित के खिलाफ कोरोना मानदंडों के उल्लंघन के लिए एफआईआर दर्ज की गई। कमलनाथ पर राज्य में सार्वजनिक सभाओं में कोरोना नियम तोड़ने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला प्रशासन की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि कमलानाथ की सभाओं में सौ लोगों से ज्यादा इकठ्ठा हुए और रैली में शारीरिक दूरी का कोई पालन नहीं किया गया।
साथ ही कहा है कि मंच पर मौजूद नेताओं ने मास्क भी नहीं लगाया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद मध्य प्रदेश में राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार कमलनाथ की लोगप्रियता से घबरा गई है इसलिए वह ऐसे षडयंत्र कर रहे हैं।
Be First to Comment