Press "Enter" to skip to content

(पेशाबकांड) मध्यप्रदेश जैसी घटनाएं लोगों को करतीं हैं शर्मसार – मायावती

सीधी। मध्यप्रदेश में आदिवासी पर पेशाब करने के मामले पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने नाराजगी जताते हुए बीजेपी सरकार पर सवाल उठाएं। बसपा मुखिया मायावती ने कहा यह घटना अति-शर्मनाक इस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि मुजरिम को बचाने आवा उसकी अपनी पार्टी का नाम ना बताना आदि को त्याग कर उस अपराधी के खिलाफ केवल एनएसए ही नहीं संपत्ति को जब्त और ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाए।

उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘‘मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक, जिस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम। इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है, यह भी अति-दुःखद।’’ ‘‘मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में मुजरिम को बचाने व उसे अपनी पार्टी का न बताने आदि को त्याग कर उस अपराधी के खिलाफ केवल एनएसए नहीं बल्कि उसकी संपत्ति को जब्त/ध्वस्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसी घटनाएं सभी को शर्मसार करती हैं।’’
प्रवेश शुक्ला के घर पर चला बुलडोजर, एनएसए लगाया
सीधी में मानसिक विक्षिप्त आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है।  उसका एक कच्चा मकान सहित बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया गया है। एसडीएम आर पी त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि की है। आधिकारिक बयान में उन्होंने कहा है प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर कार्रवाई जारी है। आरोपी प्रवेश शुक्ला के मकान में है, तीन लोगों का हिस्सा है।
जहां इसका हिस्सा था उसके अतिक्रमण को तोड़ दिया गया है। आरोपी प्रवेश बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का विधायक प्रतिनिधि बताया जा रहा है। हालांकि केदार शुक्ला ने इसका खंडन किया था। उधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा सहित तमाम नेताओं ने इस घटना की तीव्र निंदा की थी। कांग्रेस नेता कमलनाथ और बीएसपी नेता मायावती ने सीधे सीधे बीजेपी पर हमला बोला था।

Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »