Press "Enter" to skip to content

मध्य प्रदेश: एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 11045 मामले आए, 60 की मौत

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण से 60 और लोगों की मौत हो गई तथा 11,045 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में एक दिन में नए रोगियों एवं इससे मरने वालों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, शुक्रवार को प्रदेश में 60 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ इस वायरस से राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,425 हो गई है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 11,045 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,84,563 तक पहुंच गई। प्रदेश में किसी एक दिन का यह कोविड-19 के नए मरीजों एवं इससे मरने वालों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 15 अप्रैल को 10,166 नए मामले सामने आए थे और 14 अप्रैल को ही 53 व्यक्तियों की मौत इस महामारी से हुई थी।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 7496 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 59,183 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 1656 नये मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 1681, ग्वालियर में 692, जबलपुर में 724, उज्जैन में 275 एवं सागर में 278 नए मामले आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 3,84,563 संक्रमितों में से अब तक 3,20,955 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं।

[/expander_maker]

Spread the love
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »