Madhya Pradesh Rain: प्रदेश में पानी ने मचाया कहर, गली मोहल्ले डूबे, नदिया उफान पर |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम ने भोपाल समेत मप्र को फिर बारिश से तर कर दिया। नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि होशंगाबाद में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जिले में बाढ़ से हालात काफ़ी बिगड़ चुके है। नदिया उफान पर आ गई है, स्थिति को देखते हुए सेना को बुलाया गया है, NDRF की दो यूनिट भी बुलाई गईं ,शाम तक सेना के हेलीकाप्टर होशंगाबाद आएंगे, नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान 964 से 4 फिट ऊपर 968.90 फिट पर पहुंच गया है और तवा डेम के सभी 13 गेटों को 30-30 फिट खोल कर 5 लाख 33 हजार 823 क्यूसिक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है। कई क्षेत्रों में पानी भर गया है|

जिसके बाद जिलेभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। घाटों से दूर रहने की हिदायद की गई है। खतरे के निशान से 4 फीट से ऊपर पानी बह रहा है और भी पानी का जलस्तर बढ़ने की संभावना होशंगाबाद का आध्यात्मिक मंदिर काले महादेव में मां नर्मदा ने प्रवेश किया इटारसी में भी कई इलाको में भराया पानी :- होशंगाबाद एवं इटारसी की अनेकों कॉलोनियां जलमग्न हो गई है घाट से सटे सभी क्षेत्र क्षेत्रों में पानी का जमाव हो चुका है जमानी सबस्टेशन हुआ पूरी तरह जलमग्न, सबस्टेशन मैं भराया लगभग 3 – 4 फिट पानी, बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हुआ | ओंकारेश्वर बांंध का जल स्तर 195.12 मी. पहुंचा इंदिरा सागर बांध का पानी तेजी से ओंकारेश्वर बांध में आने के कारण इस सीजन में पहली बार बांध के 23 में से 21 गेट खोले गए। महाप्रबंधक प्रशांत दीक्षित ने बताया 21 गेट खोलकर और 8 टरबाईन से 10 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ रहे। बांध प्रबंधन से सूचना मिलने के बाद सभी घाटों को खाली करवा लिया गया। किसी भी श्रद्धालु या व्यक्ति को नर्मदा किनारे नहीं जाने के निर्देश दे दिए थे। नरसिंहपुर… प्रदेश में सबसे ज्यादा 12 इंच बारिश दर्ज की गई। नदी-नालों का पानी कॉलोनियों में घुसा। छिंदवाड़ा… 2.7 इंच बारिश, नदियों का पानी सड़कों पर आने से सभी रास्ते बंद। वाहनों की लंबी कतार लगी।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
602 Comments