Press "Enter" to skip to content

Maharashtra द्वारा MP की सांस रोकने के आदेश पर High Court का Stay

 

महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1 सप्ताह पहले दूसरे राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई रोकने के आदेश पर इंदौर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। गौरतलब है महाराष्ट्र के इस आदेश का असर मध्यप्रदेश पर भी पड़ने लगा था। महाराष्ट्र से एमपी को रोजाना 130 टन ऑक्सीजन की सप्लाई होती है। उधर सरकार ने महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया था।

मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खुद उधव ठाकरे से बात की थी साथ ही सरकार ने हाई कोर्ट जाने का भी निर्णय लिया था। मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव ने एस. पी. न्यूज़ को बताया कि हाईकोर्ट में आज हुई सुनवाई के बाद अदालत ने महाराष्ट्र सरकार के दूसरे राज्यों के सप्लाई रोके जाने के आदेश पर स्टे दे दिया है। हालांकि सरकार का दावा है कि मध्यप्रदेश में भी बढ़ते मामलों को देखते हुए उसने, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्लांटों से भी ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की है।

Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »
More from National NewsMore posts in National News »

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *