आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू होने वाला है, जिसके लिए सभी टीमों के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान पर लगातार पसीना बहा रहे हैं. बता दें कि हाल ही में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्रैक्टिस सेशन के दौरान मस्ती के मूड में नजर आए. इस वीडियो को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. इस वीडियो में धोनी एक जगह विकेटकीपिंग ग्लव्स से गेंद को हिट करते हुए नजर आए.
कर्ण शर्मा उनकी तरफ गेंद फेंक रहे थे और वो कैच करने की जगह विकेटकीपिंग ग्लव्स से गेंद को हिट करते हुए नजर आए. यह वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. धोनी का यह वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. धोनी की मैदान पर वापसी को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. बता दें कि सीएसके की टीम पिछली साल आईपीएल की उप-विजेता रही थी. जबकि 2018 में उसने खिताब जीता था. धोनी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है. ऐसे में उनके फैंस उनको मैदान पर देखने को बेताब हैं. धोनी जुलाई 2019 के बाद से कोई भी मैच खेलते हुए नजर नहीं आए हैं.
Be First to Comment