Press "Enter" to skip to content

Movie: “हरामि” से 6 साल बाद इंटरनेशनल पर्दे पर वापसी कर रहे है Imran Hashmi

इमरान हाशमी की नई फिल्म “हरामि ” का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है एक समय ऐसा था जब इमरान हाशमी रोमांटिक मूवीज मैं ही दिखाई देते थे, पर कुछ सालों से इमरान हाशमी ने अपने टेस्ट को बदल ही दिया हरामी इमरान हाशमी की पहली इंडो अमेरिकन फिल्म है इस फिल्म से इमरान 6 साल बाद इंटरनेशनल पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं, तो कैसा है फिल्म का ट्रेलर क्या है फिल्म की कहानी सब कुछ बताएंगे फिल्म की कहानी मुंबई के रहने वाले उन छोटे छोटे बच्चों की कहानी है जो मुंबई के इस्लम एरिया में रहने वाले उन छोटे-छोटे बच्चों को इकट्ठा कर के स्टेशन पर चोरी कराई जाती है .

कहानी है उस गिरोह की जो बच्चों के हाथ पैर तोड़ कर उनसे सरको पर भीख मंगवाते हैं,, . ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह बच्चों को उनके नम्बर दिए जाते हैं जो उनकी की पहचान बन जाते हैं ऐसी एक गिरोह को कंट्रोल करते हैं इमरान हाशमी जो बच्चों को डरा धमकाकर उनसे काम करवाते हैं जो उनकी बात नहीं सुनता उसके हाथ पैर तोड़ देते हैं, . कहानी है उन अनाथ बच्चों की जिनके जानने वाले उनके हाथों पर गोंदे गए नंबर से बुलाते हैं और समाज उन्हें . “हरामि ” .कह कर बुलाता है,, .

Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *