MP News – नर्सिंग होम्स ने इलाज के नाम पर लूट की तो होगी सीधे FIR – शिवराज सिंह 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

MP NEWS . इलाज के नाम पर मरीजों से मनमानी लूट करने वाले नर्सिंग होम संचालकों से सरकार अब सख्ती से निपटेगी.इलाज के नाम पर लूट हुई तो अब सीधे FIR दर्ज की जाएगी. खुद सीएम शिवराज ने नर्सिंग होम्स के इस रवैए पर चिंता जताते हुए अफसरों को सख्त निर्देश दिये हैं.

सीएम शिवराज ने प्राइवेट नर्सिंग होम्स में इलाज के नाम पर हो रही लूट पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि ऐसे नर्सिंग होम जिन्होंने अपने सेंटर को धंधा बना लिया है उनके संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए. आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोडमैप के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बनाए गए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की आज मंत्रालय में बैठक हुई.

बेहतर स्वास्थ्य सेवा सरकार की प्राथमिकता
सीएम शिवराज ने अफसरों से कहा-स्वास्थ्य का क्षेत्र मानव सेवा का क्षेत्र है. नर्सिंग होम्स ने मानव सेवा छोड़ अपने सेन्टर्स को धन उगाही का केन्द्र बना लिया है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर FIR दर्ज करें. प्रदेश में हर जरूरतमंद को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है.

वापिस करना पड़ी थी मनमानी फीस
प्रदेश में आए दिन इस तरह की शिकायतें सामने आती हैं कि कुछ नर्सिंग होम्स इलाज के नाम पर मनमानी फीस वसूल रहे हैं. कोरोना काल के दौरान भी ऐसी शिकायतें आई थीं जिसके बाद सरकार को जांच के लिए समिति गठित करनी पड़ी थी. जांच के बाद कई मरीजों के पैसे सरकार की ओर से कार्रवाई के बाद अस्पतालों को वापस भी करने पड़े थे.

समय सीमा में पूरा करें काम
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोडमैप को लेकर बने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है. स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ावा देने के लिए व्यापक पैमाने पर काम हुए हैं. सरकारी अस्पतालों को सख्त निर्देश हैं कि वो दवा और ऑक्सीजन उपलब्ध रखें. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप अनुसार स्वास्थ्य के क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य को समय-सीमा में पूरा किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा स्वास्थ्य विभाग की हर योजना आम आदमी के फायदे के लिए चलाई जाती है. हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि इन योजनाओं का लाभ हर आदमी को मिले. बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में अभी तक कुल 2 करोड़ 53 लाख आयुष्मान कार्ड का वेरिफिकेशन हो चुका है.

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स का अपग्रेडेशन
प्रदेश में 5091 उप स्वास्थ्य केन्द्रों का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में अपग्रेडेशन किया जा रहा है. इसमें 71 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. 2850 उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर नियुक्त करने के चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके अलावा 1134 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स में बदला जा चुका है. इसमें निर्धारित लक्ष्य का 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. इन सेंटर्स पर 128 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं. बैठक में बताया गया कि आयुष हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्र बनाए गए हैं. 362 केन्द्रों में योग शिक्षक योगाभ्यास करवा रहे हैं. भोपाल और इंदौर में आयुष सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाए जा रहे हैं जिनका लगभग 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।