Press "Enter" to skip to content

MP News in Hindi – इंडिगो अब सितंबर से चलाएगी अपनी एअरबस

ग्वालियर  कुछ समय पहले ग्वालियर से चार शहरों के लिए हवाई सेवाएं बंद करने की घोषणा की गई थी।  लेकिन , अब एक राहत भरी खबर यह भी सामने आई है कि, ग्वालियर से जल्द ही एयरबस चलाने को लेकर योजना तैयार की जा रही है।
इसका संचालन प्राइवेट सेक्टर की हवाई सेवा प्रदाता कंपनी इंडिगो करेगी। इसके लिए स्लॉट भी बुक हो गया है। बताया जा रहा है कि सितम्बर माह में इंडिगो एयरबस की शुरुआत कर सकती है।
दरअसल, ग्वालियर से कुछ मार्ग के लिए हवाई यात्रा बंद होने के बाद अब एयर बस सेवा शुरू करने को लेकर योजना तैयार कर ली गई है। इस योजना को सफल बनाने के लिए प्राइवेट सेक्टर की हवाई सेवा प्रदाता कंपनी इंडिगो एयरलाइन के कर्मचारियों की एक टीम ने हाल ही में सर्वे भी किया था।
इस सर्वे में ग्वालियर एप्रन एरिया और विमान पार्क होने वाला स्थान छोटा मिला था। इसी को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने कुछ बदलाव करना शुरू कर दिया है। हालांकि, अब यह बदलाव भी पूरे किए जा चुके है।
इसी के साथ एयरबस के संचालन का रास्ता भी साफ हो चुका है। बताया जा रहा है कि इंडिगो दिल्ली-ग्वालियर-इंदौर के बीच एयरबस का इंडिगो एयरलाइंस द्वारा शुरू में छोटी एयरबस की शुरुआत होगी। यह 180 सीटर विमान होगा।
ग्वालियर से एयरबस शुरू होने पर बड़ी संख्या में यात्री सफर कर सकेंगे और उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में आसानी होगी। इसका किराया भी बहुत कम बताया जा रहा है। क्योंकि, वर्तमान समय में ग्वालियर से चलने वाली आठ फ्लाइटों का किराया सबसे ज्यादा हुआ करता था।
Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »