Press "Enter" to skip to content

MP School Education : कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई अब वाट्सएप पर- राज्य शिक्षा केंद्र

निजी स्कूलों की तरह अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भी पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थी वाट्सएप के जरिए पढ़ेंगे। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र (आरएसके) ने शुक्रवार को निर्देश जारी कर दिए हैं। आरएसके ने 10 जून से पहले वाट्सएप पर कक्षावार समूह बनवाकर पढ़ाई शुरू कराने को कहा है। पूरे प्रदेश में एक जैसी व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि निगरानी में दिक्कत न आए।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

आरएसके ने कहा है कि आठवीं कक्षा का वाट्सएप समूह तब डिलीट होगा, जब बच्‍चे नौवीं कक्षा में पहुंच जाएंगे। जबकि पहली कक्षा में हर बार नया समूह बनेगा। आरएसके ने विद्यार्थी के आसपास रहने वाले ऐसे व्यक्ति को मेंटर बनाने को कहा है, जो पढ़ाई में बच्‍चों की मदद कर सके। एक मेंटर तीन से चार बच्‍चों को पढ़ा सकता है। वह बच्‍चों को होमवर्क करने, उनकी शंका का समाधान करने और समय सारणी के अनुसार पढ़ाने में मदद करेगा।

[/expander_maker]

Spread the love
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »