Press "Enter" to skip to content

MP State Bar Council | 145 में से एक निर्वाचित, 73 बाहर, सिर्फ 71 उम्मीदवार शेष

मप्र स्टेट बार काउंसिल चुनाव की दूसरी वरीयता के मतों की मतगणना में बुधवार को आधे से ज्यादा उम्मीदवार बाहर हो चुके हैं। कुल 145 में से अभी तक सिर्फ मनीष दत्त निर्वाचित हुए, जबकि 73 उम्मीदवार एलिमिनेट घोषित किए गए। अब 71 उम्मीदवार मैदान में शेष बचे हैं।

चुनाव अधिकारी प्रशांत दुबे के अनुसार बुधवार को कुल 7 उम्मीदवार एलिमिनेट घोषित किए गए। इनमें इन्दौर के नरेन्द्र कुमार जैन, सुनील गुप्ता, रीवा के लक्ष्मी नारायण मिश्रा, छिंदवाड़ा के राजेन्द्र सिंह बैस, मंदसौर के राजेन्द्र सिंह सूर्यवंशी, भोपाल के महेश कुमार मौर्य, जबलपुर के द्वारका सिंह चौहान, उज्जैन के अखलाकउद्दीन कुरैशी और गंजबासौदा के नरेन्द्र कुमार व्यास शामिल हैं। टॉप टेन की मौजूदा सूची में इन्दौर के विवेक सिंह, जबलपुर के मनीष तिवारी और आरके सिंह सैनी, गाडरवारा के रामेश्वर नीखरा, भोपाल के विजय कुमार चौधरी, उज्जैन के प्रताप मेहता, इन्दौर के हितोषी जय हार्डिया और जबलपुर के जगन्नाथ त्रिपाठी शामिल हैं। कुल 145 उम्मीदवार मैदान में थे , प्रथम वरीयता की काउंटिंग के बाद जिन उम्मीदवारों के सबसे कम वोट आते हैं उन्हें नीचे से बाहर करना शुरू किया जाता है | विशेष समिति जो बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई थी, शेष काउंटिंग कराने में आनाकानी कर रही थी | इसलिए नरेन्द्र कुमार जैन द्वारा एक आवेदन माननीय सुप्रीम कोर्ट में दिया गया जिसमें आदेश हुआ कि 20 जुलाई से लगातार काउंटिंग की जाए और दो सप्ताह के अंदर काउंटिंग समाप्त करके परिणाम घोषित हो | अभी काउंटिंग में दो सप्ताह और लगने की संभावना है |

Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *