MP उपचुनाव 2020: कांग्रेस को बड़ा झटका, Rajendra Gurjar समेत 3 नेता BJP में शामिल

sadbhawnapaati
2 Min Read

3 नवंबर को मतदान और 10 को 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के परिणाम आने है, इसके पहले मध्यप्रदेश उपचुनाव होना है, लेकिन इसके पहले मध्यप्रदेश में दलबदल का सिलसिला तेजी से चल रहा है। हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ एनपी पटेल बीजेपी मे शामिल हुए थे और अब कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव और वरिष्ठ नेता राजेंद्र गुर्जर ने भाजपा का दामन थाम लिया है। दरअसल, उपचुनाव से पहले प्रदेश में तोड़-फोड़ का सिलसिला तेजी से चल रहा है। आए दिन नेता बीजेपी से कांग्रेस और कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हो रहे है, हालांकि बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने वालों की संख्या कम है, लेकिन कांग्रेस में नेताओं के टूटने का सिलसिला तेजी से चल रहा है। अब उपचुनाव से ठीक 3 हफ्ते पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव और वरिष्ठ नेता राजेंद्र गुर्जर भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने आज मंगलवार को भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं ग्वालियर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता पंकज शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रमेशचंद्र शर्मा ने दिल्ली पहुंचकर सिंधिया के समक्ष भाजपा का दामन थामा। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने सभी नेताओं का स्वागत किया है। सिलावट ने ट्वीट कर लिखा है कि पूरे देश का विश्वास, भाजपा के साथ । आज कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव, वरिष्ठ नेता राजेंद्र गुर्जर जी ने भाजपा सांसद सिंधिया के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रवाद की मुख्यधारा में आपका अभिनंदन है राजेन्द्र जी।

Share This Article
109 Comments