Press "Enter" to skip to content

नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त: मानव तस्करी में आरोपी बोला 20 30 हजार में बच्ची बुक कर लो, वरना

नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त मामले में एक रिकॉर्डिंग सामने आई है। इसमें बबलू और शिल्पा एक ग्राहक से कह रहे हैं कि बीस-तीस हजार रुपए देकर बच्ची को बुक कर लो, वरना किसी और को दे देंगे। कुछ दिन पहले डेढ़ लाख रुपए में एक बच्ची को बेचा था। वहीं पुलिस अभी तक यह पता नहीं कर पाई है कि बबलू जिस बच्ची का सौदा निःसंतान मां से कर रहा था, उसका नंबर उसके पास कहां से आया। रिकॉर्डिंग में पहले शिल्पा ग्राहक से कहती है कि जल्दी करो, वरना बच्ची कहीं और दी जा सकती है। इस पर ग्राहक (इसे पुलिस ने भेजा था) ने कहा कि अभी बच्ची लेने वाली को थोड़ी परेशानी है। दो दिन बाद रुपयों की व्यवस्था होगी।

इस पर शिल्पा बबलू से बात करने के लिए कहती है। इसके बाद ग्राहक बबलू से बात करता है। बबलू कहता है कि अकाउंट में कुछ तो एडवांस डालो, तभी बुक होगी। बबलू यह भी पूछता है कि कहीं आप लोग गलत तो नहीं हो। वह जानना चाहता था कि कहीं बच्ची के साथ कुछ गलत तो नहीं होगा। टीआई ज्योति शर्मा का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि आरोपी बबलू कुछ छिपा रहा है। हम उसकी हर हिस्ट्री जांच रहे हैं। निःसंतान महिला का नंबर कहां से मिला, अब तक पुलिस नहीं कर पाई पता : अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आरोपी बबलू के पास निःसंतान महिला का नंबर कहां से मिला। कोई कह रहा है कि फर्टिलिटी सेंटर से मिला तो कोई कह रहा है कि महिला ने कई संस्थाओं में बच्चा गोद लेने के लिए आवेदन दिया। वहां से नंबर मिला। यदि यह साफ हो जाए कि बबलू को नंबर कहां से मिला तो वहां भी पूछताछ हो सकती है। यह पता किया जा सकता है कि बबलू ने और कितनी महिलाओं को बच्चा बेचने के लिए संपर्क किया था।

Spread the love

One Comment

  1. … [Trackback]

    […] Find More Info here on that Topic: sadbhawnapaati.com/navjhat-bachho-ke-kharid-farokhat/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *