Press "Enter" to skip to content

नीट पीजी 2021 परीक्षा स्थगित, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की UG PG EXAM भी हो सकती है स्थगित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए 18 अप्रैल, 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) पीजी 2021 को स्थगित कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने स्वयं ट्वीट करके इस परीक्षा के स्थगित किए जाने की जानकारी दी है। डॉ हर्षवर्धन ने ट्विटर पर लिखा, कोविड-19 मामलों में उछाल के मद्देनजर, भारत सरकार ने NEET-PG 2021 परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है, जो पहले 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी। अगली तारीख बाद में तय की जाएगी। हमारे युवा मेडिकल छात्रों की भलाई को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

बढ़ते संक्रमण के कारण देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की UG / PG की परीक्षा स्थगित हो सकती है बता दें की एक मई से बीए, बीकाम और बीएससी फाइनल ईयर परीक्षा और 15 मई के बाद पीजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा भी आयोजित होना है, अधिकारी ऐसी स्थिति में परीक्षा करवाने के पक्ष में नहीं है। ज्ञात हो की  विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा केंद्र 80 से बढ़ाकर 150 बनाए हैं।  परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि परीक्षा को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों से भी बातचीत हुई है। अगले तीन से चार दिनों में स्थिति स्पष्ट करने की बात कहीं।

[/expander_maker]

Spread the love
More from Education NewsMore posts in Education News »