Press "Enter" to skip to content

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के नाम पर घोटाले पर, चंपत राय बोले यह राजनीति से प्रेरित आरोप हैं.

आम आदमी पार्टी और सपा ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट पर राम मंदिर के लिए जमीन खरीदने में घोटाले का आरोप लगाया है। इन आरोपों पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने रविवार को सफाई देते हुए कहा कि वह आरोपों की स्टडी करेंगे। राय ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि जो भी राजनीतिक लोग इस संबंध में प्रचार कर रहे हैं वह भ्रामक हैं और समाज को गुमराह करने के लिए हैं। ये सारे ही आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और इसीलिए ये राजनीतिक लोगों द्वारा ही लगाए जा रहे हैं।

चंपत राय ने जारी किया प्रेस नोट

देर रात चंपत राय की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया गया। इस नोट में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि 9 नवंबर, 2019 को श्री राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद अयोध्या में जमीन खरीदने के लिए देश के कई लोग आने लगे। वहीं, खुद उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या के विकास के लिए बड़ी मात्रा में जमीन खरीद रही है, इस कारण अयोध्या में जमीनों के दाम बढ़ गए।

आगे पढ़े

Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »