Press "Enter" to skip to content

सिटी हॉस्पिटल में “पॉश एक्ट 2013” पॉलिसी पर एक दिवसीय ट्रेनिंग व जागरुकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

महिला सुरक्षा की और बढ़ते कदम

संवाददाता सदभावना पाती

Indore News in Hindi. मंगलवार दिनांक 20 दिसंबर को मालवा मिल चौराहा स्थित सिटी हॉस्पिटल, इंदौर में एक दिवसीय “कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न” नीति पर ट्रेनिंग व जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान सरिता शिक्षण एवं जनकल्याण समिति एनजीओ द्वारा किया गया जिसका संचालन एनजीओ की डायरेक्टर एवं चेयरपर्सन सुश्री पूनम शर्मा ने किया।
इस अवसर पर हॉस्पिटल संचालक डॉ. विजेंद्र वैष्णव एवं हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ मौजूद रहे। आयोजन में नीति के प्रावधानों के तहत आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) का गठन किया गया जिसमें सुश्री कमला जगदाले, डॉ. विजेंद्र वैष्णव व सुश्री रौशनी चौहान को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.

कार्यक्रम में ट्रेनिंग सुश्री पूनम शर्मा द्वारा दी गई. इसमें “कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न” नीति के सभी पक्षों के बारे में जागरूक किया गया और इससे संबंधित चुनौतियों का सामना करने के लिए विभिन्न कानूनों और उसके तहत उपलब्ध कराए गए विधिक अधिकारों और उपायों के बारे में महिलाओं को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया.

महिलाओं और लड़कियों को उनकी शिकायतों के समाधान के लिए उपलब्ध विभिन्न चैनलों से संपर्क और इस्तेमाल की प्रक्रिया के बारे में भी जागरूक किया गया.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य मध्य प्रदेश के सभी जिलों में महिलाओं की सुरक्षा के सभी पहलुओं को मजबूत करना है, उन्हें वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करना है.
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »