भारतीय परिधान डिजाइनर भानु अथैया का गुरुवार को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। भानु अथैया ने भारत के लिए पहला अकादमी और ऑस्कर पुरस्कार जीता। उन्होंने भारतीय पोशाक डिजाइन की एक महान विरासत को पीछे छोड़ दिया है। रिचर्ड ऐटनबॉरो और जॉन मॉलो की फिल्म ‘ गांधी ‘ के लिए इन्होंने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर अकादमी अवॉर्ड अपने नाम किया। अवॉर्ड सुरक्षित रहे , इसके लिए साल 2012 में भानु अथैया ने ऑस्कर अवॉर्ड , अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस को दे दिया। 1983 में , निर्देशक रिचर्ड एटनबरो की फिल्म ‘ गांधी ‘ के लिए भंसू अथैया को ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइनर का पुरस्कार दिया गया।
एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में , उन्होंने 100 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है। आखिरी बार उन्होंने काम किया था आमिर खान की लगान और शाहरुख खान की स्वदेस के लिए। साल 2012 में उन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड को लौटाने की घोषणा की थी. इस बारे में उन्होंने कहा था कि उनका परिवार और भारत सरकार उनके इस अमूल्य अवॉर्ड का रख-रखाव नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में यह अवॉर्ड अकादमी के संग्रहालय में ही सुरक्षित रहेगा.
Be First to Comment