Pariksha Pe Charcha 2021: प्रधानमंत्री ने 96 मिनट में विद्यार्थियों को दिए परीक्षाओं में सफलता के ये मंत्र हर स्टूडेंट्स जरुर देखे Video

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Pariksha Pe Charcha 2021, PM Modi Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 7 अप्रैल को शाम 7 बजे “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम में देशभर से स्टूडेंट्स, शिक्षक और अभिभावकों से संवाद किया। कार्यक्रम में पीएम ने बच्चों के परीक्षा आदि से जुड़े सवालों का बड़ी बेबाकी और सहजा से सामना किया। साथ ही एग्जाम से जुड़ी उनकी शंकाओ को भी दूर किया। कार्यक्रम में भारत ही नहीं विदेशों से भी बच्चों शामिल हुए जो परीक्षा के समय तैयारी और पढ़ाई के प्रेशर से बचने के टिप्स पूछे।

कार्यक्रम के लिए 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स, शिक्षक और अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। पीएम ने न सिर्फ बच्चों बल्कि कार्यक्रम में  शिक्षकों और पैरेंट्स के भी कई सवालों के जवाब दिए। बच्चों के सवाल के जवाब में PM ने परीक्षा के साथ करियर, जेनेरेशन गैप, पौष्टिक खान-पान आदि पर भी विचार प्रकट किए। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में बिना डरे परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

कोरोना के कारण इस बार परीक्षा पे चर्चा ऑनलाइन हुआ। बोर्ड एग्जाम के फियर के बीच पीएम ने कठिन विषयों, एग्जाम प्रेशर, मार्क्स, एडमिशन आदि जैसे विषयों पर बच्चों के कनफ्यूजर दूर कर डाले।

पीएम ने ट्वीट करके परीक्षा पे चर्चा का समय और तारीख बताई थी। साथ ही लिखा था “एक नया प्रारूप, विषयों की एक श्रृंखला पर कई दिलचस्प सवाल और हमारे बहादुर योद्धाओं, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ एक यादगार चर्चा। सात अप्रैल को शाम सात बजे देखिए ‘परीक्षा पे चर्चा।” पीएम ने कहा कि वह परिवार के सदस्‍य के रूप में छात्रों को परीक्षा संबंधी दबाव से उबरने में मदद करना चाहते हैं।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।