Press "Enter" to skip to content

Religious News – 25-26 जनवरी को सर्व ब्राह्मण परिचय सम्मेलन खालसा स्टेडियम में, होंगे हाईटेक इंतजाम

Religious News. आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास के तत्वावधान में 25-26 जनवरी को राजमोहल्ला स्थित खालसा स्टेडियम पर  निःशुल्क अ.भा. सर्व ब्राह्मण युवक-युवती हाईटैक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। न्यास के अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा, पं. सुरेश शर्मा काका, पं. अखिलेश शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए हा.से. एवं उच्च शिक्षित प्रत्याशियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके हैं।
पूर्व में यह सम्मेलन 9 जनवरी को रविन्द्र नाट्य गृह में होना प्रस्तावित था। अब इसे निरस्त करते हुए 25-26 जनवरी को खालसा स्टेडियम पर रखा गया है। जिन लोगों ने 9 जनवरी के लिए ऑनलाइन प्रविष्ठियां भेजी थी, वे अब 25-26 जनवरी के सम्मेलन में ही मान्य होगी। सम्मेलन में प्रतिवर्ष करीब साढ़े 3 हजार प्रविष्ठियां प्राप्त होती हैं। मंच पर परिचय के लिए हाईटेक एवं डिजिटल व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेंगी। प्रत्याशियों की संख्या को देखते हुए परिचय का सिलसिला अनवरत जारी रहेगा। सम्मेलन में देश के अनेक प्रख्यात संत-विद्वान एवं ब्राह्मण गौरव भी आमंत्रित किए गए हैं। सम्मेलन में बाहर से आने वाले प्रत्याशियों एवं पालकों के लिए निःशुल्क जलपान, चाय एवं आवास की व्यवस्था भी रखी गई। अब तक हुए सम्मेलनों में तय रिश्तों का प्रतिशत 70 से अधिक रहा है, जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। सम्मेलन स्थल पर कुंडली मिलान के लिए कम्प्यूटर, ज्योतिषी, संपर्क एवं मिलन कक्ष, पूछताछ केन्द्र, पुस्तिका वितरण सहित विभिन्न कक्ष बनाए जाएंगे। आरओ के शुद्ध एवं शीतल पेयजल, सुरक्षा, साफ-सफाई, रोशनी, प्राथमिक चिकित्सा एवं निशुल्क पार्किंग सहित समुचित प्रबंध भी किए जाएंगे। सम्मेलन में भाग लेने हेतु 15 दिसम्बर तक भेजी गई ऑनलाइन प्रविष्ठियां ही स्वीकार की जाएंगी। पंजीयन निःशुल्क होगा। प्रत्येक पंजीकृत प्रत्याशी को परिचय दर्पण पत्रिका 600 रुपए शुल्क में उपलब्ध कराई जा सकेगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए न्यास की वेबसाइट www.agbsn.in पर 15 दिसम्बर तक पंजीयन उपलब्ध रहेगा। विधायक पं. रमेश मेंदोला के मार्गदर्शन में युवक-युवती परिचय सम्मेलन की भव्य तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं।
Spread the love
More from Religion newsMore posts in Religion news »