Press "Enter" to skip to content

Tech News: अपना समय बचाएं: आधिकारिक परिवहन वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भरें चालान

नई दिल्ली: हाल के दिनों में ट्रैफिक चालान रेट्स में वृद्धि हुई है. इस वृद्धि के साथ देश भर में कार और मोटरसाइकिल यूजर्स इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यदि वे नियम का उल्लंघन करते पाए जाते हैं तो उन्हें कितनी भारी राशि का भुगतान करना होगा.
बेशक, भारी जुर्माना भरने से खुद को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका सभी नियमों का पालन करना है. हालांकि,सावधानी के बावजूद आपसे गलती हो सकती और आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है.
ऐसे में अगर आपका चालान कट जाए, तो को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से इसका भुगतान कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं की ऑनलाइन चालान का भुगतान यानी ई-चालान का भुगतान कैसे करते हैं.
ई चालान भुगतान कैसे करें
स्टेप 1: सबसे पहले उस राज्य की आधिकारिक परिवहन वेबसाइट पर जाएं, जहां आपको चालान जारी किया गया है.
स्टेप 2: एक बार वेबसाइट पर, ई चालान भुगतान के लिए बनाया गया सेक्शन देखें. यहां पर आपको यह आप वोइलेसन नोटिस, पार्किंग शुल्क या अन्य जुर्माने के लिए भुगतान में से एक विकल्प चुनना होगा.
स्टेप 3: एक बार जब आप उपरोक्त विकल्पों में से निर्णय ले लेते हैं, तो उपयुक्त लिंक पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल दर्ज करें.
स्टेप 4: यहां पर आपको कार की डिटेल दर्ज करनी होगी, जिससे उसका रजिस्ट्रेशन नंबर, पुराना रजिस्ट्रेशन नंबर (यदि कोई हो) और चालान टैग नंबर शामिल हैं.
स्टेप 5: अगले चरण में आपको वर्तमान बकाया राशि को भरना होगा.
स्टेप 6: इसके बाद आप अपने मास्टर या वीजा क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.
स्टेप 7: अंत में ‘Submit’ बटन पर क्लिक करने से पहले Captcha फ़ील्ड को सही ढंग से भरें. इसके साथ ही आपका भुगतान हो गया.पेटीएम से कैसे भरें चालान
पेटीएम जैसे ऑनलाइन भुगतान पोर्टल चालान के भुगतान को काफी आसान बनाते हैं, क्योंकि उनमें एक बहुत ही साधारण प्रक्रिया शामिल होती है. ऑनलाइन चालान का भुगतान करने के लिए इन चरणों का पालन करें-
सबसे पहले अपने मोबाइल पर पेटीएम मोबाइल एप्लिकेशन खोलें.

‘Recharge and pay Bill’ पर क्लिक करें
‘Challan’ खोजने के लिए नीचे स्क्रॉल करें और उस पर क्लिक करें
‘Traffic Authority’ का चयन करें. अब आवश्यक विवरण जैसे चालान नंबर / चालान आईडी, वाहन संख्या आदि दर्ज करें.

चालान राशि की जांच के लिए ‘Proceed’ पर क्लिक करें

भुगतान का अपना पसंदीदा तरीका चुनें – डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम वॉलेट, पेटीएम पोस्टपेड, यूपीआई और नेट बैंकिंग
भुगतान पूरा करें और आपका काम हो गया!
Spread the love
More from technologyMore posts in technology »