सोशल मीडिया पर आए दिन शाहरुख खान ) अपने फैंस से बातचीत करते हैं, आज भी शाहरुख ने ट्विटर पर अपने चाहने वालों के सवालों के जवाब दिए. वहीं इस बार एक यूजर ने ऐसा सवाल कर डाला कि उसे सुपरस्टार से काफी करारा जवाब मिला है. दरअसल शाहरुख खान के तरकीबन हर बार सोशल मीडिया चैट सेशन में उनसे बंगले मन्नत के बारे में कुछ सवाल जरूर पूछे जाते हैं. क्योंकि उनका घर मुंबई के सबसे खूबसूरत लोकेशन पर होने के साथ बेहद आकर्षक और महंगा भी है. कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान का बंगला मन्नत मुंबई में एक लैंडमार्क माना जाता है.
एक फैन ने पूछा कि क्या वह मन्नत बेचने वाले हैं? बस फिर क्या था, शाहरुख ने बड़े ही इमोशनल अंदाज में इस सवाल का जवाब देकर पूछने वाले की बोलती बंद कर दी. शाहरुख ने लिखा, ‘भाई मन्नत बिकती नहीं, सर झुका कर मांगी जाती है. याद रखोगे तो लाइफ में कुछ पा सकोगे अब शाहरुख का ये जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग एक बार फिर उनकी हाजिर जवाबी और हो होशियारी के कायल हो गए हैं.
… [Trackback]
[…] There you will find 59666 additional Info to that Topic: sadbhawnapaati.com/shahrukh-khan-se-user-ne-pucha-aapna/ […]
… [Trackback]
[…] Read More Info here on that Topic: sadbhawnapaati.com/shahrukh-khan-se-user-ne-pucha-aapna/ […]