देश में बलात्कार जैसे घिनौने अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं । यूपी की गैंगरेप पीड़िता मनीषा वाल्मीकि का मामला थमा भी नहीं और मध्यप्रदेश में भी एक नाबालिग सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई ।
इस पर कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि – मध्य प्रदेश के खरगोन में यूपी जैसी घटना, —आधी रात अज्ञात बदमाश आए और 15 वर्षीय नाबालिक से दुष्कर्म किया लड़की के भाई से मारपीट की। आगे लिखा कि शिवराज जी- यही राक्षसराज वापस लाने के लिये विधायक ख़रीदे थे..? “बेशर्मराज”
Be First to Comment