इंदौर कर्ज से परेशान युवक ने पत्नी और दो बच्चों को उतारा मौत के घाट और फिर खुद लगा ली फांसी…..एक साथ चार लोगों की मौत
Indore News in Hindi – बाणगंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली भागीरथपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पहले परिवार के लोगो को जहर देकर मारा ओर फिर खुद फांसी लगा ली ।
मृतक का नाम अमित यादव बताया जा रहा है । उसने पत्नी टीना यादव और तीन साल की बेटी व डेढ़ साल के बेटे को पहले जहर देकर मारा और फिर खुद फांसी लगा ली । सुसाइट नोट में कर्ज से परेशान होने की बात कही है । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची ओर जांच पड़ताल जारी है ।
सूचना पर पुलिस और फोरेसिंग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सुसाइड नोट की सत्यता की पड़ताल भी कर रही है।
अब तक की जानकारी के अनुसार परिवार कर्ज में डूबा हुआ था और इसे अदा नहीं कर पा रहा था। सामूहिक मौत के पीछे असली कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सकता है। अमित यादव एक टेलीकाम कंपनी में टावर प्रबंधन का दायित्य संभालता था।