एसपी शिवपुरी एक माह में दें जवाब
शिवपुरी जिले के बामौरकलां थाने में तैनात एक एएसआई का थाने में बंद आरोपित को पीटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें वह सिविल ड्रेस में आरोपित को लात मारने के बाद पट्टे से पीटते दिखाई दे रहे हैं। घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो बाहर भी आ गया।
पुलिस इसे एक महीने पुराना बता रही है। पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी ने जांच बैठा दी है। एसडीओपी इसकी जांच कर इसकी रिपोर्ट सौंपेंगे।
मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी से एक माह में जवाब मांगा है। साथ ही यह भी आदेश दिये हैं कि घटना से संबंधित सीसीटीव्ही कैमरा सुरक्षित रखा जाये एवं सीसीटीव्ही कैमरे से वीडियो बनाकर प्रतिवेदन के साथ ही भेजें।