Press "Enter" to skip to content

खेलो इंडिया में बोली खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया इंदौर को जल्द मिलेगा हॉकी और एथलीट टर्फ

Indore News in Hindi. इंदौर में ‘खेलो इंडिया खेलो’ स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने आईं प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि इंदौर के बिजलपुर में हॉकी और एथलीट टर्फ बनाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की समीक्षा मैंने की है। जो दिक्कतें थी, वे दूर हो गई हैं। अब जल्दी ही शहर को आधुनिक टर्फ मिलेगा।

प्रदेश को मिली ‘खेलो इंडिया खेलो’ की मेजबानी के सवाल पर मंत्री यशोधरा ने कहा कि हम पहले जीरो पर थे, 30 सालों में यदि किसी खिलाड़ी का नाम याद आता था तो वे असलम शेर खान थे। धीरे-धीरे खेल के क्षेत्र में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किए। प्रदेश में खेल अकादमी शुरू की। इसके बाद हमारे प्रदेश के बच्चे देश दुनिया में पहुंचे। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को खेलो इंडिया खेलो की मेजबानी दी। हमने अच्छी सुविधाएं दी हैं और एक बड़े आयोजन को बेहतर तरीके से किया है।

इंदौर स्वच्छता के साथ हर क्षेत्र में नंबर वन
खेल मंत्री राजे ने कहा कि इंदौर स्वच्छता के साथ ही हर क्षेत्र में नंबर वन है। खेल सुविधाएं भी यहां ज्यादा हैं। कबड्डी, बास्केटबॉल, वेट लिफ्टिंग हमने इंदौर में कराई। हमें अलग-अलग शहरों में भी स्पर्धाएं करना थीं। भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, महेश्वर में भी हमने खेलो इंडिया खेलो की स्पर्धाएं कीं। इंदौर में हॉकी और एथलीट टर्फ भी तैयार हो रहा है। उसमें पवेलियन भी होगा। उसके बनने से कई स्पर्धाएं यहां शुरू हो सकेंगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वन नेशन वन एसोसिएशन की पॉलिसी पर केंद्र सरकार काम कर रही है। उसमें हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं है। जो निर्देश हमें केंद्र से मिलेंगे, उसे हम मान्य करेंगे।

खिलाड़ी को कोच के पैर छूने को कहा
मंत्री यशोधरा राजे बास्केटबॉल स्टेडियम में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के साथ पहुंचीं। यहां वेट लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी फोटो खिंचवाने मंत्री के पास पहुंचा तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे कोच कहां हैं, उन्हें भी बुलाओ। जब कोच आए तो मंत्री ने खिलाड़ी से उनके पैर छूने को कहा।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »