सेंट नॉबर्ट स्कूल के प्रिंसिपल ने फीस विवाद में अभिभावकों को भिखारी कहा, अन्य ख़बरें भी देखें.

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

Education News. सेंट नॉबर्ट स्कूल में फीस बढ़ाने के मामले में अभिभावक जब स्कूल पहुंचे और कम करने की मांग की तो इसे लेकर जमकर बहस हुई। इस दौरान गुस्से में प्रिंसिपल माइकल जॉन अभिभावकों पर बिफर पड़े और उन्हें भिखारी तक कह डाला। इसके बाद गुस्साये अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा और जमकर हंगामा हुआ। मामले में प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, कोरोना काल में बच्चों की ऑनलाइन परीक्षा ही हुई है और दूसरा यह कि फीस के मामले में गाइडलाइन होने के बावजूद स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमानी फीस ली जा रही है। इसे लेकर दोपहर को जब अभिभावक स्कूल पहुंचे तो पहले तो प्रबंधन ने किसी भी बात को सुनने से इनकार कर दिया। इस पर वे प्रिंसिपल से मिले तो उन्होंने कहा कि निर्धारित फीस तो भरनी ही होगी। इसे लेकर बहस शुरू हुई और प्रिंसिपल ने अभिभावकों को भिखारी कहकर संबोधित किया और कहा जब भी देखो भीख मांगने आ जाते हो। इस पर काफी हंगामा हुआ और अभिभावकों ने जमकर विरोध किया। काफी देर के बाद स्थिति शांत हुई।

पांच साल का लेखा-जोखा प्रस्तुत करे स्कूल

इंदौर पालक के संघ अध्यक्ष अनुरोध जैन ने कड़ा विरोध जताते हुए मामले में कैथलिक समाज के फादर बिशप चाको से शिकायत कर प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग की है। इसी के साथ 1861 सोसायटी अधिनियम का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षण संस्थाएं नॉटप्राफिटेबल होती है। उन्होंने स्कूल के पांच साल का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने की मांग की है। इधर, जागृत पालक संघ (मप्र) के अध्यक्ष चंचल गुप्ता ने बयान जारी किया कि मप्र सरकार की लचर शिक्षा नीति व संरक्षण के कारण निजी स्कूल संचालक निरंकुश होकर पालकों व विद्यार्थियों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

प्रदेश के शिक्षा मंत्री पालकों को “जाओ जाकर मरो’ बोलते हैं और अब सेंट नॉर्बर्ट स्कूल के प्रिंसिपल अभिभावकों को भिखारी कह रहे हैं। उन्होंने इसकी कड़ी निंदा करते हुए प्रिंसिपल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामले में प्रिंसिपल माइकल जॉन का कहना है कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं। मैंने भिखारी कहकर किसी को संबोधित नहीं किया।

उधर देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने आखिरकार लॉ परीक्षाओं के ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 15 जुलाई तक फॉर्म जमा होंगे। हालांकि यूनिवर्सिटी लॉ की इन परीक्षाओं में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार करेगी। एलएलबी प्रथम, पांचवें, बीए एलएलबी प्रथम, तीसरे, पांचवें, सातवें, नौवें, बीकॉम व बीबीए एलएलबी प्रथम, तृतीय और पांचवें सेमेस्टर की एग्जाम के लिए यह प्रक्रिया शुरू हुई है। वहीँ सीईटी के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि सॉफ्टवेयर पार्टनर यानी एजेंसी ही एग्जाम पेपर भी सेट करेगी। सीईटी समन्वयक डॉ. कन्हैया आहूजा ने बताया कि 12 जुलाई तक हर स्थिति में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 12 विभागों के 37 कोर्स की 2160 सीटों के लिए सीईटी होगी। हर साल सीईटी के लिए औसत 15 हजार आवेदन आते हैं।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।