Indore News. “लोग कहते होंगे वसुधैव कुटुंबकम लेकिन वसुधैव कुटुंबकम को जमीन पर उतारने वाला शहर है इंदौर। विश्व का कल्याण हो इस मंत्र का साकार करने वाला शहर है इंदौर, यह शहर नहीं, एक परिवार है, विचार है, संस्कार है।
इंदौरवासियों आपने प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने में जो सहयोग दिया, उसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं पर्यावरण बचेगा तो ही विश्व का कल्याण होगा, इंदौर के हर एक नागरिक का धन्यवाद देना चाहता हूँ, मेहमान जब यहाँ से गए तो आँखों में आंसू लेकर गए, यह किसी ने नहीं सोचा था, ये कार्यक्रम आज ख़त्म हुआ है”
‘धन्यवाद इंदौर’ सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान