Press "Enter" to skip to content

Twitter पर पहले नंबर पर ट्रेंड हुआ – #1मार्च_से_दूध_100_लीटर, जानिए क्या है पूरा मामला

कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान अब दूध के रेट को लेकर कुछ प्लान बना रहे हैं। माइक्रो-ब्‍लॉगिंग वेबसाइ ट्विटर पर शनिवार यानि आज पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहे हैशटैग के मुताबिक 1 मार्च से दूध के दाम 100 रुपए लीटर हो जाएंगे। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ट्विटर पर टैंड हो रहे हैशटैग #1मार्च_से_दूध_100_लीटर का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स बोल रहे हैं।

क्या है मामला  [expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स एक पेपर की कटिंग शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि किसान यूनियन दूध के रेट को बढ़ाने वाले हैं। उस कटिंग के मुताबिक किसान नेता ने कहा कि सरकार पेट्रोल के रेट बढ़ाकर किसानों को घेरेने की कोशिश कर रही है।

देखें यूजर्स ने क्या क्या कहा |

संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है ये
ऐसे में हम उसका बदला दूध के रेट बढ़ाकर लेंगे अगर सरकार अभी भी नहीं मानी तो वो सब्जियों के रेट भी बढ़ा देंगे।आपको बता दें कि पेपर के मुताबिक एक मार्च से 50 रुपये लीटर बिकने वाला दूध उससे दोगुनी कीमत यानी 100 रुपये लीटर बेचा जाएगा। आपको बता दें कि दूध के दाम को लेकर संयुक्त किसान यूनियन ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है कि वो दूध के रेट को बढ़ा देंगे। हालांकि कुछ जगहों पर दूध के रेट में 10 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। [/expander_maker]

Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *