सांवेर जनपद के गांव ढाबली में रविवार को ग्रामीणों ने मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर मनीष सिंह को गांव में जाने से रोक दिया। ढाबली में अब तक कोरोना का कोई केस नहीं आया है, लेकिन आसपास के गांवों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर बैरिकेड्स लगाकर आवाजाही बंद कर दी है।
मंत्री सिलावट और कलेक्टर सिंह दौरे पर यहां पहुंचे तो वे भी अचरज में पड़ गए। दोनों ने बैरिकेड्स के दूसरी तरफ खड़े होकर ही ग्रामीणों से बात की। लोगों ने बताया कि गांव में कोरोना कर्फ्यू लगाया है, जिसका पालन सभी कर रहे हैं। मंत्री व कलेक्टर ने सभी गांव वालों से ऐसे ही नियम लागू करने का आग्रह किया।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
उन्होंने कहा कि ऐसी जागरूकता से ही हम गांवों में कोरोना संक्रमण को रोकने में सफल होंगे। ग्रामीणों ने गांव के अंदर आने वाले रास्ते पर बेरिकेडिंग के साथ ही रंगोली भी बना रखी है। इसमें मास्क लगाने और जनता कर्फ्यू के पालन की अपील की गई है। वहां मौजूद राज्य आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डा. निशांत खरे ने इसे ग्रामीणों की अनुकरणीय पहल बताया।
[/expander_maker]