Press "Enter" to skip to content

Vastu Dosh Ke Karan | क्या आपके घर में वास्तु दोष है ? ये हैं वास्तु दोष के कारण

वास्तु शास्त्र में इंसान के लिए बनाए जाने वाले घर को लेकर तमाम तरह के नियम बनाए गए हैं, जिनका संबंध घर में रहने वाले लोगों की सुख-समृद्धि से होता है. वास्तु के सही नियम से जहां घर के बीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है वहीं वास्तु दोष के कारण घर से जुड़ों को कई प्रकार की परेशानियां झेलनी पड़ती है. जब घर आपको काटने को दौड़ने लगे या घर में तमाम तरह की दिक्कतें आने लगे तो एक बार अपने घर का वास्तु जरूर चेक कर लें,

यदि न दिखें तो एक बार जरूर किसी वास्तु विशेषज्ञ की सलाह लें आइए जानते हैं कि किसी भी घर के भीतर वो कौन से संकेत होते हैं जिनके माध्यम से जाना जा सकता है कि घर में वास्तु दोष है- — वास्तु के अनुसार सही तरीके से घर नहीं बने होने पर घर का मुखिया कर्ज की स्थिति में आने लगता है. — वास्तु दोष के कारण परिजनों में विशेष रूप से पिता-पुत्र और पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद बना रहता है. — समृद्धी समाप्त होने लगती है और दरिद्रता का आगमन होने लगता है. — तंगी और तमाम तरह की परेशानियों के चलते आत्महत्या जैसे विचार आने लगते हैं. — तमाम कोशिशों और दवा खाने के बाद भी रात में नींद नहीं आती है. — घर के सदस्यों को रोग घेरने लगते हैं. — कितना भी कमा कर घर में लाने पर धन नहीं टिकता है. — आए दिन घर में चोरी, आगजनी, एक्सीडेंट जैसी घटनाएं घटने लगती हैं. — मान, प्रतिष्ठा में लगातार कमी आने लगती है.

Spread the love
More from Religion newsMore posts in Religion news »

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *