Beauty Tips – कहीं इस वजह से चेहरे पर डार्क स्‍पॉट्स और पिगमेंटेश तो नहीं, जाने और सुधारें आदतें

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Beauty Tips. Dark Spots And Pigmentation Around Face : क्‍लीन स्पॉटलेस स्किन के लिए हम क्‍या क्‍या नहीं करते हैं लेकिन चेहरे पर छोटे छोटे ब्‍लैक स्‍पॉट आ ही जाते हैं. इसे हटाने के लिए तरह तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से लेकर घरेलू नुस्‍खे तक हम आजमाते हैं लेकिन ये हैं कि जाते ही नहीं. ऐसे में अगर हम ये जान जाएं कि आखिर ये होते क्यों हैं तो हम इससे बचाव कर सकते हैं. क्योंकि अगर चेहरे पर पिगमेंटेशन और स्पॉट्स को दूर रखा जाए तो हमारी स्किन दस साल तक कम लग सकती है. तो आइए जानते हैं कि चेहरे पर इस तरह के पिगमेंटेशन आखिर होते क्यों हैं और किस तरह हम इनसे बच सकते हैं.

1.स्‍क्रीन टाइम अधिक होना

आपको बता दें कि धूप में ही नहीं बल्कि अगर आप अधिक देर तक मोबाइल, लैपटॉप टीवी आदि भी आपकी स्किन को प्रभावित कर सकते हैं. स्क्रीन के सामने अधिक समय गुजारने से आपकी स्किन लाइट के सीधे संपर्क में आती है. दरअसल घर पर अगर आप फ्लोरोसेंट लाइट के सामने भी अधिक देर तक रहते हैं तो स्किन के लिए ये हानिकारक हो जाते हैं और हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या हो सकती है. ऐसे में आप घर पर SPF वाले लोशन का प्रयोग रोजाना करें.

2.बहुत ज्यादा एक्सफोलिएट करना

कई बार लोग स्किन केयर के चक्कर में इतना ज्यादा स्क्रबिंग करने लगते हैं कि इसका नुकसान हमें उठाना पड़ता है. ऐसे में अगर आपकी स्किन सेंसेटिव या प्रॉब्‍लमेटिक है तो समस्‍या और भी बढ़ जाती है. ऐसे में जरूरत से ज्यादा एक्सफोलिएशन हाइपर पिगमेंटेशन का कारण बन सकते हैं.

3.पिंपल्स को फोड़ना

आम तौर पर लड़कों में ये आदत देखने को मिलती है कि अगर चेहरे पर कोई एक्‍ने या पिंपल्स आए हैं तो उन्हें बिना छुए और फोड़े उन्हें शांति नहीं मिलती. लेकिन आपकी ये आदत स्किन के लिए और मुसीबत बन सकती है.

4.सनस्क्रीन ना लगाना

कई लोग ये सोचते हैं कि धूप में जाना हो तभी सनस्क्रीन का प्रयोग किया जा सकता है लेकिन आपको बता दें कि आपको सनस्क्रीन हर वक्त लगाना चाहिए. यही नहीं, 3-4 घंटों में आपको सनस्क्रीन दोबारा से लगाना चाहिए. खासतौर पर आंखों के नीचे और सेंसिटिव एरिया में.

5. नाइट टाइम स्किन केयर

नाइट टाइम स्किन केयर ट्रीटमेंट अगर आपको सूट नहीं करता है तो उसे इस्तेमाल न करें और अगर सूट कर भी रहा है तो सुबह उठकर आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें और फिर सनस्क्रीन लगाएं. इस तरह से नाइट टाइम स्किन केयर प्रोडक्ट्स आपके स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Sp न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।