Press "Enter" to skip to content

इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई : हथियार तस्करी वाले 7 बदमाश धराए 

नागपुर महाराष्ट्र, प्रतापगढ़ यूपी में भी दर्ज हैं अपराध
इंदौर। क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करने वाले एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली राऊ चौराहे के पास बाईपास रोड इंदौर में एक सिकलीगर व अन्य व्यक्ति अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करने के लिए आने वाला है । क्राइम ब्रांच टीम ने कार्यवाही करते हुए संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम: मो. सलीम पिता इसहाक खाँन तथा अन्य साथी दीपक, लखन, विशाल, सुबान, अरशद, अमित को पकड़ा। पुलिस टीम द्वारा इनके कब्जे से कुल 39 अवैध फायर आर्म्स (देशी कट्टे व पिस्टल) एवं 07 जिन्दा कारतूस एवं 01 बिना नंबर की मोटर साईकल जप्त की गई है।
अवैध हथियारों में अत्याधुनिक किस्म की उन्नत 9 MM ब्रेटा पिस्टल मय 9 MM के जिन्दा कारतूस के व 35 , 32 बोर पिस्टल , 02 कट्टे 12 बोर के व 01 सिक्स राउण्ड रिवाल्वर बरामद हुई जिसमें एक मुंगेर बिहार की बनी हुई अत्याधुनिक पिस्टल की कॉपी भी शामिल है। आरोपियों ने मप्र सहित राजस्थान, महाराष्ट्र, यूपी आदि राज्यों में भी अवैध हथियार तस्करी करना स्वीकार किया है।
लालबाग क्षेत्र में सलीम बनाता है हथियार
आरोपी सिकलीगर व उसका साथी मोहम्मद सलीम लाल बाग सिरसोदिया स्थित घर में अवैध हथियारों का निर्माण एवं संग्रहण करते हैं । एवं इन्दौर व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं। दोनों आरोपी पूर्व थाना धामनोद में आर्म्स एक्ट के अपराध पहले भी जेल जा चुके हैं एवं आरोपी सिकलीगर के साथी सलीम का नागपुर महाराष्ट्र , प्रतापगढ उत्तर प्रदेश में भी अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपियों के विरूद्ध थाना अपराध शाखा में 25.27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी से हथियार की खरीदी बिक्री व अन्य साथी तस्करों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
Spread the love
More from Crime NewsMore posts in Crime News »