Press "Enter" to skip to content

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। ओमीक्रोन के देश में बढ़ते मामलों के बीच गांगुली संक्रमित हुए हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार उनकी कोरोना रिपोर्ट देर रात आई। इसके बाद 49 वर्षीय इस पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और कप्तान को कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गांगुली को इसी साल की शुरुआत में हल्का हार्ट अटैक के बाद कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उनके ‘ट्रिपल वेसेल डिजीज’ से पीड़ित होने का पता चला था। इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी और दो स्टेंट डाले गए थे।

पिछले साल सौरव गांगुली के बड़े भाई और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के संयुक्त सचिव स्नेहाशीष गांगुली कोरोना संक्रमित हो गए थे। उस समय गांगुली भी ऐहतियात के तौर पर आइसोलेशन में चले गए थे। वहीं, इससे पूर्व स्नेहाशीष के परिवार में उनकी पत्नी, सास, ससुर और उनके घरेलू सहयोगी को भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया था।

Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »