एक्ट्रेस सना खान पिछले कुछ वक्त से खबरों से गायब थी। हलाकि सना बॉलीवुड में अब कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी सना के फैंस काफी वक्त से उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब सना खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसने सना खान के फैंस का हाल बुरा हो सकता है। सना बॉलीवुड की सबसे ग्लैमर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है। सना ने अब एक चोकाने वाला ऐलान किया है। सना खान ने बॉलीवुड जगत को अब अलविदा कह दिया है जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है। सना इस्लाम की वजह बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है। ये पहली बार नही है जब किसी एक्ट्रेस ने इस्लाम की वजह फ़िल्मी जगत को अलविदा कहा है। इसको लेकर सना ने एक पोस्ट शेयर किया है। सना ने अपने पोस्ट में लिखा – भाइयों और बहनों में अपनी जिंदगी का सबसे अहम् फैसला लेने जा रही हूं।
में काफी वक्त से बॉलीवुड में काम कर रही हूं मुझे लोगो का काफी ज्यादा और शोहरत हासिल हुई जिसके लिए में बहुत शुक्रगुज़ार हूं। सना ने आगे लिखा इंसान के मन ने मौत का खयाला नही आना चाहिए बल्कि ये सोचना चाहिए मौत के बाद उसके साथ क्या होगा। उन्होंने आगे लिखा – में काफी वक्त से इस सवाल का जवाब जानने में लगी हुई हूँ। अब अल्लाह मुझे सही राह दिखा रहा है। इस बात को लेकर में बहुत खुश हूं। आप मुझे याद रखना भूलना मत। मेरी आप सभी से गुजारिश है मुझे ग्लैमर जगत काम के लिए अप्रोच ना करे। उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा हलचल मच गयी है। आपको बता दे सना बिग बॉस 6 का हिस्सा रही है।
Be First to Comment