Press "Enter" to skip to content

CBSE 10th & 12th Exams 2021: सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी

 

CBSE 10th & 12th Exams 2021: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) ने साल 2021 की बोर्ड परीक्षाओं से रिलेटेड 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सीबीएसई के किए गए ऐलान के अनुसार 2021 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा फॉर्म 07 सितम्बर 2020 से 15 अक्टूबर 2020 तक भरे जाएंगे. यदि कोई स्टूडेंट 15 अक्टूबर 2020 तक अपने परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाता है तो वह लेट फीस के साथ अपना परीक्षा फॉर्म 16 अक्टूबर 2020 से लेकर 31 अक्टूबर 2020 तक भर सकता है.

सीबीएसई ने 9 वीं और 11 वीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन की तारीखों को भी किया घोषित – सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए किए जाने वाले रजिस्ट्रेशन की तारीखों को भी घोषित कर दिया है. जिसके अनुसार 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 07 सितम्बर 2020 से लेकर 04 नवंबर 2020 तक भरे जा सकेंगे. वहीँ ये रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेट फीस के साथ 05 नवंबर 2020 से लेकर 13 नवंबर 2020 तक भरे जा सकते हैं. सीबीएसई ने सिलेबस में 30 फीसद की की है कटौती – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई ने एकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के सिलेबस में 30 फीसद की कटौती पहले ही कर चुका है. सीबीएसई ने सिलेबस में यह कटौती कोरोना महामारी की वजह से सिर्फ एक साल के लिए किया है. 2021 की सालाना परीक्षा के बाद पूरा सिलेबस स्टूडेंट्स को फिर से पढ़ना पड़ेगा. सीबीएसई , एकेडमिक ईयर 2020-21 से करने जा रहा है दो बड़े बदलाव – सीबीएसई ने एकेडमिक ईयर 2020-21 से ही दो बड़े बदलाव भी करने जा रहा है जिसके तहत- सीबीएसई बोर्ड ने एप्लाइड मैथमेटिक्स का एक नया सिलेबस सेकंड्री लेवल पर मैथ के सिलेबस में जोड़ा है. और दूसरा बदलाव – सीबीएसई की 2021 में होने वाले बोर्ड परीक्षाओं के क्वेश्चन पेपर में किया है. जिसके तहत अब ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को 10 फीसद से बढ़ाकर 20 फीसद कर दिया गया है.

Spread the love
More from Education NewsMore posts in Education News »

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *