Press "Enter" to skip to content

Cricket Live News – आखिर भारत के सर्वश्रेष्ठ कैप्टन ने क्यों छोड़ दी T-20 की कप्तानी?

Sports News. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। कोहली के ऐलान के बाद लाखों फैन्स यह जानने के लिए बेकरार हो गए कि इस करिश्माई क्रिकेटर को आखिर ऐसा फैसला करना क्यों पड़ा? एक के बाद एक सीरीज जीतने वाले कप्तान के अचानक कप्तानी छोड़ देने पर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।आपको बता दें कि कोहली के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर @imVkohli ट्रेंड करने लगा है। उनके प्रशंसको में काफी मायूसी देखने को मिल रही है। उनके एक फैंस गुरु ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “विराट का यह अच्छा निर्णय है, वह टेस्ट कप्तानी पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

अगर टेस्ट क्रिकेट में ध्यान केंद्रित करते हैं, तो वो महान टेस्ट कप्तान बन सकते हैं, वह सफेद गेंद में अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकते है।” कोहली का बल्ला पिछले कई महीनो से खामोश था। जिससे कोहली पर दबाव बनने लगा था। रन न बना पाने का दबाव कोहली नहीं झेल पाय़े, जिसके बाद उन्होने ये सबसे कठिन निर्णय लिया। आपको बता दें कि साल 2017 में धोनी के कप्तानी से हटने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में कोहली को भारतीय क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई थी। यह पहली बार होगा जब कोहली आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत की अगुवाई करेंगे। उन्होंने इससे पहले साल 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल 2019 आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम का टीम का कमान संभाला है।
बतौर कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी के बाद टी20 में दूसरे सबसे सफल कप्तान है। धोनी ने 42 टी20 मैचों में जीत हासिल की थी। विराट कोहली का विनिंग प्रतिशत धोनी से भी बेहतरीन है। कप्तान कोहली ने इस मामले में धोनी से कहीं बेहतर हैं। कोहली वैसे तो आक्रामक कप्तान के तौर पर जाने जाते हैं। अब शायद ऐसा आक्रामक खिलाड़ी मैदान में नहीं दिखे।

BCCI सचिव जय शाह ने कोहली के टी-20 में कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद कहा कि कोहली एक खिलाड़ी टीम के वरिष्ठ सदस्य के रूप में योगदान देना जारी रखेंगे।

Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »