Press "Enter" to skip to content

Crime News – असिस्टेंट एक्साईज कमिश्नर सस्पेंड, आबकारी में हुआ था करोड़ो का फर्जीवाड़ा

Crime News in Hindi। आबकारी विभाग में हुए 4.70 करोड़ के चर्चित घोटाले में सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी को भी निलम्बित कर दिया गया है। शराब ठेकेदारों द्वारा की गई 4.70 करोड़ की धोखाधड़ी के इस मामले में आबकारी आयुक्त ने पूर्व में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया था।
ज्ञात हो कि ई टेंडर के माध्यम से जो शराब ठेके 2022-23 के लिए दिए गए थे, उनमें एमआईजी समूह का ठेका लेने वाला ठेकेदार मोहन कुमार अपनी बकाया जमा राशि चुकाए बिना ही भाग गया था. कलेक्टर मनीष सिंह ने इस मामले में कड़ी कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिकारियों को नोटिस जारी किए थे और फिर प्रमुख सचिव वाणिज्य कर को भेजे पत्र में भी शासन को हुई राजस्व क्षति के मामले में सहायक आयुक्त आबकारी द्वारा की गई लापरवाही और फर्जी एफडीआर की जांच ना करने को गंभीर त्रुटि बताया जिसके चलते आज सोनी के भी निलम्बन आदेश विभाग से जारी हो गए।
Spread the love
More from Crime NewsMore posts in Crime News »