Press "Enter" to skip to content

गंधवानी : ग्राम स्तर पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

गंधवानी। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस, ग्राम स्तर गंधवानी तहसील की ग्राम पंचायत बेकलिया में सभी समाज गणों द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. सबसे पहले सभी ग्रामवासियों ने एकत्रित होकर 2 डीजे के साथ अमझेरा, झिरपन्यापूरा, पटेलपूरा, राठियापूरा सारे में “जय बिरसा, जय जोहार, जय भीम” अन्य नारों के साथ रैली निकालने के बाद पंचायत भवन एकत्रित होकर कार्यक्रम स्थल पर सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा टंट्या मामा, संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर, सभी क्रांतिकारियों के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सबसे पहले धार से आए हुए महेश गिरवाल सर, बर्जेश सर ने क्रांतिकारियों पर माल्यार्पण कर अपने अपने विचार व्यक्त किए, गांव वालों को जागरूक किया। वहीं गांव के युवाओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए, जिसमे प्रमुखता दमदारी से विकास मंडलोई, महेश जमरा, अजय भंवर, अंकित भंवर, वहीं गांव के सरपंच ने भी अपने विचार रखे. तत्पश्चात पप्पू सिंह मंडलोई ने भी दमदारी के साथ अपनी बातें रखी व 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के बारे में गांव वालों को बताया।
Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »