जब भी कोई व्यक्ति सोना खरीदने जाता है तो सबसे पहले वह यह देखता है कि सोना असली है या नकली। आज हम आपको असली और नकली सोने की पहचान के आसान टिप्स बताएंगे।
आइए जानें 1. चुंबक को सोने के गहनों पर लगाए अगर गहने चुंबक के साथ न चिपके तो समझो सोना असली है। 2. सोने के गहनों को सिरामिक पथर पर घिसे निशान काले पड़े तो सोना नकली है,अगर सुनहरे पड़े तो सोना असली है। 3. सोने को एक जगह पर सुईपन से थोड़ा सा खुरच दें और फिर उस पर नाइट्रिक एसिड की कुछ बूंदें डालें। सोना असली होगा तो रंग बिल्कुल भी नहीं बदलेगा और अगर हल्के हरे रंग का हो जाए तो सोना नकली है। 4. एक बड़े बर्तन में पानी भर लें उसमें सोने का कोई गहना डाल दें अगर पानी में तैरने लगे तो सोना नकली है। असली सोना कितना भी हल्का और कितनी भी मात्रा में हो वह पानी में डूब जाता है। 5. सोने को अपने दांतों के बीच कुछ देर दबाकर रखें। अगर सोना असली होगा तो दांतों के निशान दिखाई देंगें ये कुछ आसान टिप्स है इनके अलावा भी अनेक तरीको से शुद्दता को जांचा जाता है |
Be First to Comment