Happy Birthday Mithun : मिथुन संग योगिता बाली ने लिए थे सात फेरे, जानें मिथुन दा के अनछुए पहलू

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

16 जून 1952 को जन्में मिथुन का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। जन्म बांग्लादेश के बारीशाल में हुआ था लेकिन बाद में उनका परिवार भारत आ गया। 80 के दशक के सुपरस्टार मिथुन कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। फिल्मों के अलावा वह अपने लव अफेयर को लेकर भी चर्चा में रहा करते थे।

मिथुन को पहला प्यार सारिका ठाकुर से हुआ। इसके बाद उनका दिल हेलना ल्यूक पर आ गया जो 70 की दशक में फैशन की दुनिया का जाना-पहचाना नाम थी। हेलना ल्यूक से मिथुन को पहली नजर में ही प्यार हो गया। हेलना का जावेद खान से ब्रेकअप हुआ था। दोनों साथ में समय बीताने लगे। हालांकि दोनों की शादी कुछ ही समय तक चली थी। शादी टूटने के बाद हेलना दिखाना चाहती थीं कि वह एक अच्छी एक्ट्रेस बन सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हेलना न्यूयार्क में रहती हैं। डेल्टा एयरलाइन्स में फ्लाइट अटेंडेंट का काम करती हैं।

स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में हेलना ने इस बात का खुलासा किया था कि मिथुन सुबह 6 बजे से रात सोने तक उन्हें शादी के लिए मनाया करते थे। 1979 में बिना बताए दोनों ने शादी कर ली। हालांकि दोनों की शादी सिर्फ 6 महीने ही चल पाई।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

हेलना से शादी इसलिए टूटी की मिथुन की नजदीकियां योगिता बाली से बढ़ने लगी थी। वहीं हेलना को मिथुन उनके एक्स जावेद खान को लेकर ताने मारा करते थे। एक वजह यह भी रही कि मिथुन दो कजिन के साथ रहते थे जो उनका पैसा खर्च किया करते थे। हेलना दोनों से मिथुन को अलग करना चाहती थीं जिसपर मिथुन कहते ये कहीं नहीं जाएंगे तुम्हें जाना है तो चले जाओ।

किशोर कुमार को तलाक दे योगिता ने मिथुन से की थी शादी

मिथुन की दूसरी शादी योगिता बाली से हुई जिनकी किशोर कुमार से लव मैरिज हुई थी। किशोर कुमार की यह तीसरी शादी थी। हालांकि दोनों 2 साल के बाद ही तलाक ले लिए। तलाक की वजह बने मिथुन। किशोर कुमार से शादी के एक साल बाद ही योगिता का दिल मिथुन पर आ गया। उसके बाद दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद किशोर कुमार ने मिथुन के लिए कभी गाना नहीं गाया।

मिथुन की श्रीदेवी से भी नजदीकियां बढ़ने लगी थी। दोनों एक दूसरे से प्यार की कसमें खाया करते। श्रीदेवी चाहती थीं कि मिथुन योगिता को छोड़ दें लेकिन मिथुन ऐसा करना नहीं चाहते थे। योगिता दोनों की नजदीकियों को देख सुसाइड करने की कोशिश कीं। आपको बता दें कि मिथुन और योगिता के चार बच्चे हैं- मिमोह, रिमोह, नमाशी और दिशानी।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।