इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई, 2020 सत्र के लिए पशु कल्याण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किया है। इस डिप्लोमा की अवधि एक साल है और अधिकतम 3 साल है। इस डिप्लोमा में प्रवेश के लिए छात्र को किसी भी विषय से स्नातक होना आवश्यक है। इस कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार 15 सिंतबर तक आवेदन कर सकते हैं।
इस स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम का शुल्क 5400 रुपए है। इग्नू ने इस कोर्स को पशु कल्याण को ध्यान में रख कर शुरू किया है। इसके जरिए विज्ञान आधारित पशु कल्याण शिक्षा प्रदान करना है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के जुलाई, 2020 सत्र के लिए आवेदन 15 सितंबर तक किये जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जून सत्र की परीक्षाओं का आयोजन 17 सितंबर से किया जाएगा। परीक्षा की डेट शीट के साथ परीक्षा से संबंधित विवरण जल्द ही इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
… [Trackback]
[…] Find More on on that Topic: sadbhawnapaati.com/ignou-ne-shuru-kiya-pashu-kalyan/ […]
I loved the wit in this piece! For more on this topic, visit: EXPLORE FURTHER. Keen to hear everyone’s views!
… [Trackback]
[…] Here you can find 80738 more Information to that Topic: sadbhawnapaati.com/ignou-ne-shuru-kiya-pashu-kalyan/ […]