इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट पर नई टच लेस मशीन लगाई गई है। इसका ट्रायल शुरू हो गया है। शनिवार से उन यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा जो अपना बोर्डिंग पास किसी वजह से साथ नहीं ला पाएं, उन्हें हेल्प डेस्क की मदद से बोर्डिंग पास मिल जाएगा। दरअसल, एयरपोर्ट कर्मचारी टच लेस मशीन को बिना छुए बोर्डिंग पास निकाल देंगे। बाद में यह मशीन स्थायी रूप से चालू हो जाएगी।
यात्री बिना इसे छुए अपना बोर्डिंग पास निकाल सकेंगे। एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल के अनुसार हर यात्री के लिए बोर्डिंग पास लाना अनिवार्य है। लेकिन किसी मजबूरी में अगर कोई यात्री यह नहीं ला पाता है तो इस ख़ास मशीन की मदद से उसे बोर्डिंग पास मिल जाएगा। यह व्यवस्था पूरी तरह से अस्थायी है।
Be First to Comment