पलासिया थाना क्षेत्र के पॉश इलाके मनोरमागंज में तीन बदमाशों ने बुधवार रात घर में घुसकर 60 वर्षीय रिटायर्ड इंजीनियर की हत्या कर दी। वे घर के ऊपरी हिस्से में गर्ल्स हॉस्टल चलाते थे। शुरुआती जांच में हत्या की वजह बुजुर्ग का पालदा स्थित 30 हजार स्क्वायर फीट के प्लॉट को माना जा रहा है। आरोपी भय्यू उर्फ विवेक की निगाह इस प्लाट पर थी। वह कहता था करोड़ों के उस प्लाट को मुझे दे दो।
उसे नहीं देने पर वह आए-दिन उसे बेचने के लिए दबाव बना रहा था। कहता था कि ग्राहक मैं लाकर देता हूं।पुलिस के मुताबिक, मरने वाले का नाम अजय पिता रसिकलाल शाह है। अजय रिटायर्ड इंजीनियर थे और अहमदाबाद में आसाराम आश्रम का कामकाज संभालते थे। इस सिलसिले में उनका आना-जाना चलता था, लेकिन लॉकडाउन के कारण लंबे समय से यहीं थे। घर में पत्नी अंजलि और केयर टेकर शीतल (19) है। पत्नी अंजलि पैरालिसिस के कारण चल-फिर नहीं पाती हैं। शीतल ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम बड़ी ग्वालटोली में रहने वाले नीलेश, विवेक उर्फ भय्यू और आशीष पहुंचे और ऊपरी मंजिल पर किराए के लिए कमरा दिखाने को कहा। आरोपी अक्सर इनके घर आता रहता था और कई बार उसने लड़कियों को कमरे भी दिलवाए हैं, इसलिए शाह ने उन्हें चाबी दे दी। डेढ़-दो घंटे तक ये तीनों नीचे नहीं आए तो शाह इन्हें देखने ऊपर पहुंचे। वहां बदमाशों ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंसा और फिर सिर पर रस्सी बांध दी। शाह ने शिकंजे से छूटने के लिए काफी संघर्ष किया। इस दौरान बदमाशों ने लोहे की राॅड सिर पर दे मारी और चाकू मार दिया। संभवत: उसी समय उनकी मौत हो गई। रात 9 बजे तक बुजुर्ग पत्नी को नजर नहीं आए तब उन्होंने उनकी तलाश शुरू की। इस पर भी आरोपी बहाना बनाते रहे। शाह दंपती के बच्चे नहीं हैं। शीतल को इन्होंने केयर टेकर के रूप में घर में रखा है। वह 15 साल से उनके साथ रह रही है। उसी ने पुलिस को आरोपियों नीलेश और विवेक के नाम बताए। विवेक गीता भवन मंदिर के सामने फ्रूट का ठेला लगाता है। नीलेश उनके घर के छोटे-मोटे काम करता था। कई बार वह यहां रुका भी है। शीतल ने पहले पुलिस को बताया कि वह ऊपर पहुंची तो बदमाशों ने उसे बांधकर कमरे में बंद कर दिया। फिर बोली कि मुझे धक्का मारा तो गिरने से बेहोश हो गई। आरोपी उसका मोबाइल भी लेकर भाग निकले। पुलिस को यह भी पता चला है कि कुछ दिन पहले एक प्लॉट को लेकर शाह से नीलेश का विवाद हुआ था। डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि तीन पूर्व परिचितों ने कमरा देखने के बहाने बुजुर्ग की हत्या की है। । पुलिस की तीन टीमों को आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना किया गया है। आरोपियों ने गला दबाकर और हथियार से वार कर हत्या की।
Be First to Comment